पूर्णिया. वृद्धा आश्रम में पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय की ओर से पौधरोपण किया गया. इसके अलावा मंडल कार्यालय की ओर से सीएसआर कार्यक्रम के तहत वाटर कूलर आरओ प्लांट, चेयर आदि सामग्री वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धों के लिए दिया गया. इस अवसर पर बैंक के अंचल प्रमुख एनआर बंजारा, मंडल प्रमुख अमित कुमार राउत, उप मंडल प्रमुख मनोज कुमार ठाकुर, मुख्य प्रबंधक जीसान अहमद, पीएलपी प्रमुख अमित कुमार, प्रबंधक आदित्य सिंह, दीपक कुमार, रामा कुमार आदि मौजूद थे. मौके पर वृद्धा आश्रम की अधीक्षक ममता के साथ बैंक के अंचल प्रमुख, मंडल प्रमुख एवं मौजूद अधिकारियों ने पौध रोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया. इससे पहले बैंक की ओर से वृद्धा आश्रम में रह रहे सभी बुज़ुर्गों के सम्मान में समारोह आयोजित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

