18 से शुरू हो रही परीक्षा में 3720 परीक्षार्थी लेंगे भाग
पूर्णिया. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से आयोजित दारोगा (सब-इंस्पेक्टर) भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 18 और 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक लिखित परीक्षा में 3720 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा 18 जनवरी एवं 21 जनवरी को दो-दो पालियों में ली जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 तक आयोजित होगी. पहली पाली के लिए अभ्यर्थियों को केंद्र पर सुबह 8:30 तक वहीं दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे तक केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.जिला शिक्षा पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार प्रकाश ने सभी संबंधित परीक्षा केन्द्र के केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा से संबंधित जारी एसओपी के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कर लें ताकि किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

