पूर्णिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता डॉ. संजीव कुमार ने कहा है कि आज का भारत पहले जैसा नहीं है, जो विदेशी दबाव में निर्णय ले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और निर्णायक बन चुका है. डा. कुमार ने कहा है कि ट्रम्प जैसे वैश्विक नेता अपने आर्थिक हित साधने के लिए भारत पर दबाव बनाना चाहते हैं, लेकिन मोदी सरकार की राष्ट्रहित सर्वोपरि की नीति स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि भारत अब कड़े और साहसिक निर्णय लेने में संकोच नहीं करता. उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान सरकार ने देश के स्वाभिमान और सम्मान से कभी समझौता नहीं किया है. उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत ने हमेशा मजबूती से अपनी बात रखी है. चाहे मुद्दा व्यापार का हो, सुरक्षा का हो या तकनीक का. मोदी सरकार की नीतियों और कार्यशैली के कारण आज भारत हर क्षेत्र में अपनी ताकत का अहसास करा रहा है. डा. कुमार ने कहा है कि ट्रम्प के टैरिफ जैसे बयान अब भारत डरने वाला नहीं हैं. यह नया भारत है जो चुनौती का डटकर सामना करता है और अपनी आर्थिक व राजनीतिक नीतियों में आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

