जनता का कॉल रिसीव नहीं करनेवाले को सांसद ने हड़काया पूर्णिया. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सांसद पप्पू यादव ने गुरूवार को पूर्णिया सर्किट हाउस में बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद ने कहा कि पूर्णिया आने के साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर पूरे हालात की जानकारी ली है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी जनता का कॉल रिसीव नहीं करते, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. ट्रांसफार्मर की खराबी पर सांसद ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 24 घंटे और शहरी इलाकों में 6 से 8 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदले जायें. उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा यदि कोई भी कर्मचारी कार्यालय के नाम पर रुपये की मांग करे तो उसका वीडियो बनाकर एसडीओ या उनके कार्यालय को भेजें. ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सांसद ने बताया कि प्रचंड गर्मी के कारण बिजली की मांग में अचानक भारी वृद्धि हुई है. खपत अब सामान्य से डेढ़ गुना अधिक हो गयी है, जिससे विभाग को व्यवधान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर वे लगातार राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों से संपर्क में हैं. रानीपतरा, अब्दुल्ला नगर समेत कई इलाकों में नये ग्रिड स्टेशनों का प्रस्ताव है, लेकिन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अधूरी होने के कारण काम अटका हुआ है. उन्होंने बताया कि अधिक लोड के कारण तारों के गलने और आंधी-तूफान में तार गिरने जैसी घटनाएं आम हैं, जिससे मरम्मत में समय लगता है. थोड़ा धैर्य रखें, हम हर समस्या पर नजर रखे हुए हैं और पूर्णिया के डीएम रहे राहुल कुमार से भी लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी दिक्कत हो वे हमारे प्रतिनिधि राजेश यादव, आदिल आरजू या हमारे दफ्तर से संपर्क करें. उन्होने स्पष्ट कहा कि जो राजनीति करना चाहते हैं, उन्हें राजनीति मुबारक. मुझे पूर्णिया के विकास से मतलब है. इस मौके पर अधीक्षण अभियंता चन्द्रदेखर कुमार, पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू, गुलाबबाग क्षेत्र के एसडीओ सियाराम पासवान, रोशन कुमार आदि मौजूद थे.
……………….आपूर्ति की कमी नहीं, ट्रांसफर्मर व पुराने तार की वजह से हो रही बाधित : एसी
पूर्णिया. सांसद के साथ हुई बैठक के बाद विजली विभाग के अधीक्षण अभियंता चन्द्रशेखर कुमार ने दावा किया कि पूर्णिया में जितनी बिजली आपूर्ति चाहिए, वह उपलब्ध है. 11 केबी हो या 33 केबी फीडर में कोई परेशानी नहीं है. अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि बुधवार को अब तक का सबसे अधिक 344 मेगावाट बिजली आपूर्ति खपत हुई है. कुछ जगहों पर ट्रांसफर्मर और पुराने तार की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होती है. इसके अलावा आंधी- तूफान में बिजली विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है. पिछले दिनों आये आंधी-तूफान में 500 से अधिक बिजली पोल और 25 ट्रांसफर्मर क्षतिग्रस्त हो गये. इस वजह से कुछ मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि धीरे-धीरे बिजली के सभी पुराने तार बदले जा रहे हैं. शहर में 6 से 8 घण्टे के भीतर नये ट्रांसफर्मर लग रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

