13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन से कराया गया वोटिंग का मॉक टेस्ट

डगरुआ

डगरुआ. प्रखंड के विभिन्न पंचायत के बूथों पर आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से उसमें प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा मतदाताओं से वोटिंग का मॉक टेस्ट कराया गया. बायसी विधान सभा 57 निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रचार प्रसार के लिए बायसी एसडीएम अभिषेक रंजन ने भी निर्देश दिया . इस कार्य के लिए मोबाइल वैन के साथ शिक्षक ओम प्रकाश और मदन कुमार को एवं दण्डाधिकारी के रूप में अमरनाथ यादव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी डगरूआ को प्रतिनियुक्त किया गया है.एसडीएम बायसी के निर्देश के आलोक में डगरूआ बीडीओ शम्स तबरेज आलम की ओर से पंचायतवार निर्धारित तिथि के तहत मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से प्रत्येक पंचायत के बूथों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी कड़ी में हरखेली पंचायत के बूथ संख्या 51,52 प्राथमिक विद्यालय हरखेली में मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन पहुंचा. जहां प्रतिनियुक्त कर्मी सह शिक्षक ओम प्रकाश और मदन कुमार ने उपस्थित मतदाताओं को मतदान को लेकर मॉक टेस्ट कराया .इस दौरान कर्मी द्वारा कंट्रोल यूनिट,बॉलेटिंग यूनिट एवं वीवीपेट मशीन को जोड़कर मतदाता को अलग अलग बटन का परिणाम भी वीवीपेैट मशीन पर दिखाया गया.मॉक टेस्ट के दौरान मतदाता को ईवीएम मशीन से होने वाले मतदान की सभी तरीके की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई.वहीं प्रतिनियुक्त कर्मी सह शिक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि हरखेली पंचायत से पूर्व यह कार्यक्रम महथौर,इचालो, तेघरा,टौली और दुबैली में किया जा चुका है.उन्होंने बताया कि शेष पंचायतों में भी चार सितम्बर से निर्धारित तिथि के अनुसार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्र के बीएलओ को अपने अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता को सूचना देकर मतदाता के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित रहने की जिम्मेदारी दी गई है.इस मौके पर बीएलओ राकेश कुमार यादव सहित कई महिला एवं पुरुष मतदाता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel