22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैक्स सेवन के डाक्टर ने हार्ट अटैक से पीड़ित युवक की बचायी जान

मैक्स सेवन हॉस्पीटल

पूर्णिया. 19 जुलाई को हार्ट अटैक से पीड़ित 45 वर्षीय युवक मैक्स सेवन हॉस्पीटल के इमरजेंसी में रात के दो बजे लगभाग मरणासन्न अवस्था में एडमिट हुआ जिनका न तो बीपी और न ही पल्स रिकार्डेबल था. यह युवक पिछले तीन दिनों से छाती में दर्द की शिकायत लेकर अन्यत्र कहीं इलाज करा रहा था, लेकिन सुधार न होने की स्थिति में उसे हाईयर सेंटर भेज दिया गया. मैक्स सेवन हॉस्पीटल में पदस्थापित वरीय हृदय रोग विशेषज्ञ डा नीरज कुमार ने फौरन अस्थायी पेसमेकर लगा कर उक्त रोगी को स्टेबल किया और फिर रात्रि में ही प्राइमरी एंजियोप्लास्टी ( स्टेंट लगा कर ) कर उक्त रोगी की जान बचा ली. आज छह दिनों बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहा है. पिछले दस वर्षो से गंभीर रोगियों खासतौर से हृदय, मस्तिष्क एवं रोड एक्सिडेंट से पीड़ित रोगियों के लिए पूरे सीमांचल में 24 घंटे सेवा देने में अग्रणी भूमिका निभाने वाला मैक्स सेवन हॉस्पीटल जो अब कसबा में स्थानांतरित हो चुका है, वहां डा नीरज कुमार जैसे वरीय हृदय रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा रात्रि सेवा में उपलब्ध होना इस क्षेत्र के हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यह उल्लेखनीय है कि कसबा अवस्थित मैक्स सेवन हॉस्पीटल ( एमएसएच ) फिलहाल कैथ-लैब , एम आर आई ,128 स्लाइस सी टी स्कैन, ब्लड बैंक, आई सी यू , मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर एवं अन्य आधुनिक उपकरण से लैस होने के अतिरिक्त यहां कई अनुभवी न्यूरोसर्जन व कार्डियोलोजिस्ट सहित न्यूरोलोजिस्ट, एंडोक्राईनोलोजिस्ट, गैस्ट्रोएंटेरोलोजिस्ट जैसी सुपर स्पेशियलिटी एवं आई सी यू इंटेसीविस्ट , ट्रॉमा स्पेशलिस्ट सर्जन एवं इमर्जेंसी मेडिकल ऑफिसर हमेशा उपलब्ध रहते हैं. फोटो- 24 पूर्णिया 11- वरीय हृदय रोग विशेषज्ञ डा नीरज कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel