Winter Baby Care Tips: सर्दियों में नवजात बच्चे की देखभाल थोड़ी मुश्किल हो जाती है क्योंकि ठंडी हवा और मौसम की वजह से उन्हें जल्दी ठंड लग सकती है. छोटे बच्चों की इम्यूनिटी इस समय कमजोर होती है और वे जल्दी बीमार पड़ सकते हैं. माता-पिता के लिए यह समय और भी मुश्किल बन जाता है क्योंकि हर चीज़पर ध्यान देना पड़ता है और छोटे-छोटे बदलाव भी बच्चे की सेहत पर असर डाल सकते हैं. सही तरीका और छोटी-छोटी आदतें बच्चों को स्वस्थ और खुश रखने में बड़ा फर्क डालती हैं. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे आसान और असरदार टिप्स, जिन्हें जानकर आप अपने नन्हे बच्चे को हमेशा हेल्दी, मजबूत और खुश रख सकते हैं, और इस सर्दी में भी उसका समय आराम और सुरक्षित तरीके से बीत सकता है.
बच्चे को हल्के लेकिन गर्म कपड़े पहनाएं
सर्दियों में बच्चे को बहुत ज्यादा मोटे कपड़े पहनाना जरूरी नहीं होता है. हल्के और गर्म कपड़े पहनाने से बच्चा ठीक महसूस करता है और उसे पसीना भी नहीं आता. दिन में जरूरत के हिसाब से कपड़े बदलते रहें ताकि बच्चा आराम में रहे.
कमरे का माहौल ठीक रखें
जिस कमरे में बच्चा रहता है, वहां बहुत ज्यादा ठंड या गर्मी नहीं होनी चाहिए. हवा सीधे बच्चे पर न लगे और कमरे में हल्की गर्माहट बनी रहे. ऐसा माहौल बच्चे को सुकून देता है और वह चैन से सो पाता है.
हाथ और पैर ढके रखें
नवजात के हाथ और पैर जल्दी ठंडे हो जाते हैं. इसलिए हल्के दस्ताने और मोज़े पहनाना अच्छा रहता है. इससे बच्चा गर्म महसूस करता है और बार-बार चौंकता नहीं है.
नहलाने का सही तरीका अपनाएं
सर्दियों में बच्चे को रोज नहलाना जरूरी नहीं होता. हल्के गुनगुने पानी से नहलाएं और नहलाने के बाद तुरंत सुखाकर कपड़े पहनाएं. देर तक गीला छोड़ने से बच्चा असहज हो सकता है.
दूध और फीडिंग पर ध्यान दें
सर्दियों में बच्चा ज्यादा सो सकता है, लेकिन दूध देना नियमित होना चाहिए. दूध न ज्यादा ठंडा हो और न ज्यादा गर्म. सही समय पर दूध देने से बच्चा संतुष्ट रहता है और उसकी दिनचर्या भी ठीक बनी रहती है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

