इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट की एक टीम पूर्णिया पहुंची पूर्णिया. सीमांचल के सात जिलों में गजेटियरों की पांडुलिपि तैयार की जायेगी. इनमें कोसी के तीन और पूर्णिया प्रमंडल के चार जिला शामिल हैं. प्रस्तावित गजेटियर में संबंधित जिले से जुड़ी हर महत्वपूर्ण और ताजा जानकारी उपलब्ध रहेगी. बिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने गजेटियर बनाने का जिम्मा इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट को दिया है. इसी सिलसिले में गुरुवार को दिल्ली की शोध संस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट की एक टीम जिलाधिकारी अंशुल कुमार से मुलाकात की. टीम ने डीएम से पूर्णिया जिला के गजेटियर की पांडुलिपि बनाने के संबंध में बातचीत की. इसके बाद अपर समाहर्ता रवि राकेश की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से पांडुलिपि तैयार करने के लिए साक्ष्य और अन्य जानकारी जुटाने के संबंध में महानंदा सभागार में बैठक हुई. बिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने गजेटियर बनाने का जिम्मा इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट को दिया है. इस संबंध में इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट के पूर्वी क्षेत्र के डायरेक्टर प्रोफेसर कुमार राणा के नेतृत्व में डॉ अश्विनी कुमार, डॉ मो. मुबारक अली और आदर्श कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

