13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवासीय होटल के कमरे के शौचालय में फल व्यवसायी का फंदे से झूलता मिला शव

सोमवार को सदर थाना अंतर्गत खुश्कीबाग स्थित आवासीय होटल के एक कमरे के शौचालय में एक लाश मिली.

होटल के कमरे से दो मोबाइल बरामद, दो लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

पूर्णिया. सोमवार को सदर थाना अंतर्गत खुश्कीबाग स्थित आवासीय होटल के एक कमरे के शौचालय में एक लाश मिली. लाश की शिनाख्त कसबा थाना क्षेत्र के दोगच्छी निवासी मोहम्मद इकबाल का पुत्र मो अफजल के रूप में हुई है. मृतक फल का व्यवसाय करता था. इस घटना के बाद होटल के बाहर स्थानीय लोगों और परिजनों की भारी भीड़ जुट गयी. सूचना के बाद सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत और कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी पंकज प्रताप स दलबल होटल पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से दो मोबाइल बरामद किया है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया.

सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि युवक की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. उन्होंने बताया कि कमरे से बरामद दो मोबाइल एवं होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच शुरू की जा रही है. इस मामले में फल व्यवसाय से जुड़े दो लोगों से पूछताछ की जा रही है.

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों के अनुसार मो अफजल का शव शौचालय के वेंटिलेटर से लटका हुआ था, लेकिन उसके दोनों पैर पूरी तरह जमीन पर सटे और टेढ़े थे. परिजनों का तर्क है कि फांसी लगाने या सुसाइड करने की स्थिति में पैर जमीन पर नहीं टिक सकते. आशंका जतायी जा रही है कि अफजल की हत्या पहले ही कर दी गयी थी और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को शौचालय में लटका दिया गया. मृतक के परिजनों के अनुसार दिन के करीब 11:42 बजे अफजल ने अपने छोटे भाई को फोन किया था. फोन आने के कुछ देर बाद उसकी लाश मिलने की खबर आयी.

जिस कमरे में मिली लाश, वह दूसरे के नाम पर था बुक

होटल के रिकॉर्ड के अनुसार, जिस कमरे में यह घटना हुई, वह कमरा बीते चार जनवरी को नवादा जिले के रहने वाले एक युवक के नाम पर बुक किया गया था. जांच के दौरान पुलिस को कमरे के अंदर तीन कप चाय रखी मिली. सुबह चाय मंगायी गयी थी. तीन कप चाय का मिलना इस बात का सबूत माना जा रहा है कि कमरे में अफजल और नवादा के युवक के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति भी मौजूद था. वह तीसरा शख्स कौन था और अफजल के साथ उन तीनों का क्या संबंध था, इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel