31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया कृषि काॅलेज में स्थापित हो मखाना बोर्ड: विधायक

रुपौली

पूर्णिया. रुपौली के विधायक शंकर सिंह ने सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस फॉर मखाना एवं मखाना बोर्ड की स्थापना के संदर्भ में भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया का दौरा किया. सिंह ने प्राचार्य और वैज्ञानिकों से कृषि संबंधी जानकारियां ली और किसानों को ज्यादा से ज्यादा आमदनी हो इसकी चर्चा की. उन्होंने 2025 के केंद्रीय बजट में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा पर भी चर्चा की और प्राचार्य को भरोसा दिलाया कि हर सूरत में सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस फॉर मखाना एवं मखाना बोर्ड की स्थापना यहीं होगी. इससे पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और खगड़िया जिले में मखाना की खेती करने वाले किसानों को काफी लाभ मिलेगा. भ्रमण के दौरान कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दिलीप कुमार महतो ने बताया कि यहां पर मखाना की खेती के लिए अपार संभावनाएं है. डा. महतो ने बात-चीत के क्रम में बताया कि हमारे कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर भी चाहते हैं कि सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस फॉर मखाना एवं मखाना बोर्ड की स्थापना भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया में ही हो, इसलिए, प्रयास किया जाय कि सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस फॉर मखाना एवं मखाना बोर्ड की स्थापना भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में ही हो. प्राचार्य डा. महतो ने विधायक श्री सिंह को महाविद्यालय में मखाना वैज्ञानिकों की टीम द्वारा विगत कई वर्षों से बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदशन में निरंतर किए गए अनुसंधान एवं विकास के कार्य को विस्तार पूर्वक बताया. प्राचार्य ने बताया कि कुलपति के मार्गदर्शन में जी. आई. ) टैग दिलाने में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अधीन भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, फैसिलीटेटर का कार्य कर महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सिंह ने मखाना अनुसंधान एवं विकास इकाई के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ मखाना अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में किये गए कार्य को सरहनीय बताते हुए कहा कि पूर्णिया में सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस फॉर मखाना एवं मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त संस्थान है. साथ ही उन्होने कहा कि भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया में सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस फॉर मखाना एवं मखाना बोर्ड की स्थापना हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें