पूर्णिया. सदर थाना की पुलिस ने एक अर्धनिर्मित घर में छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया.इस संबंध में पुलिस ने दुखन कुमार नाम के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. शनिवार को सदर थाना के दिवा गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बसगांव का दुखन कुमार अपने अर्द्धनिर्मित मकान में देशी शराब की बिक्री करता है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस दल जब दुखन कुमार के अर्द्धनिर्मित मकान में पहुंची, तो देखा गया कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम दुखन कुमार बताया. इसके बाद घर की तलाशी ली गई, तो उसके घर से कुल 30 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. बरामद देशी शराब को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

