पूर्णिया. बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय के द्वारा आगामी 24 फरवरी को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जॉब कैंप दिन के 11 बजे से शुरू होगा जिसमें एक प्रतिष्ठित फ़ूड डेलीभरी कम्पनी द्वारा कुल 30 पदों पर बहाली की जानी है. उम्मीदवार के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है और उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष निर्धारित है. इस जॉब कैम्प में नियोजनालय सुविधा प्रदाता की भूमिका में कार्य कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है