15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसुराज ने की कार्यवाहक समिति की घोषणा, बंटी यादव बने जिलाध्यक्ष

बंटी यादव बने जिलाध्यक्ष

पूर्णिया. जन सुराज की पूर्णिया जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा कर दी गयी. यह घोषणा जन सुराज के साथियों से खचाखच भरे पाट व्यावसायिक भवन में पांच सदस्यीय कोर कमेटी द्वारा की गयी जन सुराज के जिला अध्यक्ष के पद पर धमदाहा के पूर्व जिला पार्षद बंटी यादव को जवाबदेही सौंपी गयी है. संगठन महासचिव के पद पर रूपौली के कुमार नरेंद्र को, मुख्य प्रवक्ता के रूप में रूपौली के डॉ. गणेश ठाकुर को, महिला जिला अध्यक्ष के पद पर पूर्णिया नगर निगम की सुनीता सिंह को, जिला युवा अध्यक्ष के पद पर के. नगर के अजाउर रहमान उर्फ पप्पु भाई को, और किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के रूप में डगरूआ के अमीन अख्तर को नियुक्त किया गया है. वहीं, जिला अभियान समिति के संयोजक के रूप में मो. मजहरुल हक को नियुक्त किया गया है. इन मुख्य पदों के अतिरिक्त, पूर्णिया जिले के चारों अनुमंडलों के अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष सहित कुल 301 सदस्यों की जिला कार्यवाहक समिति का गठन किया गया है. कार्यक्रम का संचालन अबु अफ्फान ने किया. संगठन के महासचिव कुमार नरेंद्र ने कहा कि यदि सभी लोग व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ सामूहिक प्रयास करेंगे, तो जन सुराज की अलख पूरे बिहार में जलेगी. संरक्षक समिति में रामविलास पासवान, महेंद्र यादव, शंकर झा, श्रीधर विष्णु और अब्दुर रज्जाक को शामिल किया गया है. फोटो- 17 पूर्णिया 7- समिति की घोषणा करते कोर कमेटी के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel