17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप से टक्कर में दंपती समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल

जलालगढ़

जलालगढ़. तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने दो बाइक को ठोकर मार दी. इसमें दंपती 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मंगलवार को एनएच 27 स्थित सीमा गांव के पुरानी कुट मिल के समीप पूर्णिया से अररिया की ओर जा रही बीआर 01 जीएल 5043 पिकअप ने बीआर 11 बीई 9064 हौंडा शाइन बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी. इसमें सवार दो लोग घायल हो गये. दोनों घायल दंपती ने बताया कि ठोकर लगने के बाद बाइक के पीछे बैठी महिला पहले से सड़क पर खड़ी ट्रक से जा टकरायी. वहीं असंतुलित होकर पिकअप ने दूसरी बाइक को भी ठोकर मार दी. इसमें तीन बाइक सवार जख्मी हो गये. वहीं पिकअप गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही जलालगढ़ थाना के सअनि सरफराज आलम घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाये. जहां पहले ठोकर लगी बाइक के सवार दंपती की हालत नाजुक देखते हुए पीएचसी के डॉ राजेश कुमार यादव ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया. इसमें 55 वर्षीय उद्यानंद मंडल और उनकी पत्नी कसबा बरेटा निवासी बताये गये. जो अररिया की ओर बाइक से जा रहे थे. वहीं पूर्णिया से अररिया जा रहे बाइक सवार तीन लोग अररिया के बताये गये. तीनों घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया. घटनास्थल पर जलालगढ़ थाना के सअनि सरफराज आलम सदल बल पिकअप, दोनों बाइक व पहले से खड़े ट्रक को जब्त कर थाना ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel