पूर्णिया. पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित सुमन कुमार उर्फ राकेश राय, उम्र 40 वर्ष, साकिन प्रभात कॉलोनी थाना केहाट का निवासी है. घटना के बाद वह फरार हो गया था. आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मृतका ज्योति देवी के पुत्र अंश राज के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अंशराज के अनुसार, उसके पिता राकेश राय ने नशे की हालत में उसकी मां को बीते शनिवार की देर रात मारपीट कर हत्या कर दी. पुत्र ने बताया कि रात एक बजे उसके पिता शराब के नशे में घर पहुंचे और गाली-गलौज के बाद मां के साथ मारपीट करने लगे. यह देखकर वह बहुत डर गया. इसी डर से वह बीच बचाव करने नहीं गया कि कहीं उसके पिता उसकी भी हत्या न कर दे. उसने देखा कि उसके पिता राकेश राय उसकी मां का गला इतना दबा दिया कि उसने दम तोड़ दिया. पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी की रहने वाली मृतका की मां ने बताया कि ज्योति और राकेश 18 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ साल बाद राकेश उसकी बेटी के साथ मारपीट करता रहता था. एक महीना पहले भी उसने ज्योति का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है