डगरूआ. प्रखंड क्षेत्र स्थित कोहीला पंचायत के महलवाड़ी गांव में पंचायत भवन में बने कार्तिक गणेश मंदिर परिसर में सात दिनों तक चलने वाले महाविष्णुयज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. श्रीमद्भगवद्गीता, हरिनाम संकीर्तन एवं रासलीला के अनुष्ठान से पूर्व कलशयात्रा में श्रद्धालु उमड़ पड़े. मस्तक पर कलश धारण कर यज्ञ स्थल से चंदेश्वरी घाट पर जयकारा लगाते हुए पहुंचे.वहीं पुरोहितों द्वारा घाट पर मंत्रोच्चार विधि से पूजा अनुष्ठान के बाद कलश में जल भरकर करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यज्ञ स्थल महलवाड़ी पहुंचे .इस क्रम में रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर नींबू पानी शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी. यज्ञ समिति ने बताया कि आगामी 12 मार्च तक आयोजित हो रहे महाविष्णु यज्ञ को भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान किया गया है. विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं के निर्माण के साथ ही हवन कुंड बनाए गए हैं.वहीं वृंदावन से पधार रहीं कथा वाचिका राधा किशोरी जी द्वारा भागवत कथा का वाचन भी किया जाएगा. पुजारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस महायज्ञ में मुख्य रूप से अखण्ड हरिनाम संकीर्तन,वृंदावन के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण रासलीला आदि शामिल हैं.कलश यात्रा में मेयर विभा कुमारी, वरिष्ठ समाजसेवी दीपनारायण यादव,प्रखंड प्रमुख रीतेश कुमार,समाज सेवी शंकर कुशवाहा,भाजपा नेता विनोद कुमार यादव,पूर्व मुखिया मनोज कुमार विश्वास,निरंजन कुमार राय,संजय विश्वास, अनिल कुमार यादव,मनोज दर्वे, मुखिया प्रतिनिधि रमेश प्रसाद यादव,श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरी ओम प्रसाद, कोषाध्यक्ष वरूण कुमार मिश्रा,महाविष्णु यज्ञ के लिए भू दाता भवानन्द झा,मनोज कुमार मिश्रा, विनोद आनंद मिश्र, चन्दन यादव, सुनील कुमार मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद यादव,नीरज कुमार,अमित कुमार मिश्रा, मुकेश यादव, सिकंदर यादव आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है