– भट्ठा बाजार के व्यवासियों ने महापौर को किया सम्मानित पूर्णिया .भट्ठा बाजार में टीओपी निर्माण का रास्ता साफ होने पर आज भट्ठा बाजार के दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने महापौर विभा कुमारी के शिवनगर खुश्कीबाग स्थित आवास पर पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया. दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने महापौर को बुके व शाॅल देकर सम्मानित किया. बता दें कि तत्काल लखन चौक स्थित पुलिस ठाकुरबाड़ी में टीओपी चल रहा है. टीपीओपी निर्माण का आदेश भी दिया जा चुका है परंतु जमीन की अनुपलब्धता इसमें आड़े आ रही थी. अब जमीन उपलब्ध होने के बाद निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने बताया कि भट्ठा बाजार के लखन चौक पर स्थित पुलिस ठाकुरबाड़ी में तत्काल टीओपी संचालित था. जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण टीओपी का निर्माण कार्य रूका हुआ था. नगर निगम द्वारा रजनी चौक और लखन चौक के बीच टीओपी निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है. नगर निगम के द्वारा स्थल की जांच अमीन द्वारा करवायी गई. स्थल निरीक्षण के बाद पूर्णिया नगरपालिका के सर्वे खतियान मौजा माधोपाड़ा में रकवा 784 वर्गफीट टीओपी निर्माण के लिए दे दी गई है. उक्त जमीन का नगर निगम द्वारा एनओसी भी दे दिया गया है. नगर निगम द्वारा एनओसी की सूचना के बाद दिए जाने के बाद दुकानदार स्थानीय वार्ड पार्षदों के साथ शनिवार को महापौर के आवास पर पहुंचकर महापौर एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव के प्रति कृतज्ञता जाहिर की. महापौर विभा कुमारी ने आरक्षी अधीक्षक के प्रति आभार जताया. . वहीं महापौर आवास पर पहुंचे दुकानदार गुड्डू , रितेश मोदी, मनोज साह, अनिल , गणेश साह, अभिषेक कुमार, उमेश यादव, मुन्ना कुमार, गोपाल चंद्र दास, दीपक राज, सुभाष जी, कुमार मनोज, आशीष जैन, शिवशंकर सिंहा, रीमा कुमार साह, मिट्ठू सरकार, राजेश अरोरा, सन्नी साह, गौरव आदि ने महापौर विभा कुमारी ,समाजसेवी जितेंद्र यादव एवं आरक्षी अधीक्षक के प्रति साधुवाद व्यक्त किया. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद नवल जायसवाल, अंजनी साह, स्वपन घोष, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुणाल किशोर, राजीव राय, बहादुर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है