जलालगढ़. आगलगी में 5 पीड़ित परिवार को अंचल कार्यालय द्वारा तत्काल सहायता प्रदान किया गया. अंचल निरीक्षक सुमन कुमार ने सभी पीड़ित परिवार को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराते हुए प्लास्टिक शीट व अन्य जरूरत के सामान को वितरित किया. मौके पर दनसार पंचायत के मुखिया पति दिलीप शर्मा भी मौजूद थे. अंचल निरीक्षक ने बताया कि शनिवार को आगलगी में गैस सिलेंडर के फटने से आगलगी की घटना बड़ी रूप में घटी. बताया कि मुख्यालय प्रखंड के दनसार पंचायत अंतर्गत गेंहूंवा ग्राम के वार्ड संख्या 6 में यह घटना घटी. इसमें बिकास यादव, राजेश यादव, अंकित कुमार, सुनील कुमार यादव, सुजीत कुमार यादव के घर आगलगी में सबकुछ जलकर राख हो गया. इस घटना में अंकित को सबसे अधिक नुकसान हुआ. जिसकी बहन की शादी 12 जून को होनी थी. शादी की तैयारी जारी थी. शादी के लिए खरीदे गए सामान सहित नकदी दो लाख जलकर राख में तब्दील हो गया. सीओ मो सबीहूल हसन ने बताया कि सभी पीड़ित परिवार को शीघ्र आपदा की राशि प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

