पप्पू यादव बोले – नेपाल सरकार से सहमति के बाद कार्य होगा प्रारंभ पूर्णिया. कोसी नदी पर हाई डैम निर्माण को लेकर लगातार प्रयासरत पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कहा कि नेपाल सरकार से सैद्धांतिक सहमति प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार की पहल पर भारत सरकार को इसे गंभीरता से अमल में लाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जल आयोग ने सूचित किया है कि परियोजना का सर्वेक्षण, अन्वेषण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का कार्य मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा. यह जानकारी जल शक्ति मंत्रालय की ओर से कैबिनेट मंत्री सीआर पाटिल और राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी द्वारा औपचारिक पत्र के माध्यम से सांसद पप्पू यादव को दी गयी है. गौरतलब है कि लोकसभा के शून्यकाल में सांसद पप्पू यादव ने उत्तर बिहार में बाढ़ और कटाव की भीषण समस्या को पुरज़ोर तरीके से उठाया था और कोसी नदी पर हाई डैम निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया था. उन्होंने यह तर्क दिया था कि हर वर्ष कोसी की बाढ़ और कटाव लाखों लोगों के जीवन, फसल और ज़मीन को प्रभावित करती है, जिसे स्थायी समाधान के बिना रोका नहीं जा सकता. सांसद पप्पू यादव ने इस उपलब्धि पर कहा, कि यह उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने वाला कदम होगा. मैं इस परियोजना को हर हाल में धरातल पर उतारने को प्रयासरत हूं. यह केवल विकास का सवाल नहीं, बल्कि इंसानों की ज़िंदगी बचाने का सवाल है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि अब ज़रूरत इस काम को तेज़ गति से आगे बढ़ाने की है ताकि 2026 तक रिपोर्ट के बाद निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है