मखाना बोर्ड की स्थापना को लेकर पप्पू यादव द्वारा आहूत पूर्णिया बंद सफल रहा पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर सोमवार को आहूत पूर्णिया और कटिहार बंद सफल रहा. इस बंद का नेतृत्व सांसद के प्रतिनिधियों, अफरोज आलम, दिवाकर चौधरी वैश खान, एवं संजय सिंह अलग अलग टोली बनाकर कर रहे थे. बंद के दौरान सभी बाजार और दुकानें बंद रहीं. बंद का मुख्य उद्देश्य कोसी-सीमांचल क्षेत्र में मखाना और मक्का आधारित उद्योगों की स्थापना करना और मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए सरकार से मांगों को मनवाना है. सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि जब मक्का और मखान की खेती बहुतायत रूप में पूर्णिया, कटिहार, कोसी और सीमांचल में होती है, तो बोर्ड भी यहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिले विविधताओं से भरे हैं और हर जिले की अपनी पहचान है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह किया कि वे स्थानीय संसाधनों को उद्योग के रूप में विकसित करें, ताकि उत्पादन और रोजगार दोनों का सृजन हो सके. सांसद पप्पू यादव ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक हैंडल के जरिए लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड पर गंदी राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे. पीएम लुक इस्ट का नारा देंगे, लेकिन देश में पूर्वोत्तर का द्वार सबसे पिछड़ा क्षेत्र सीमांचल-कोसी की उपेक्षा करेंगे तो हम जनयुद्ध छेड़ देंगे. जनता सड़कों पर उतर इंकलाब लाएगी. बंद में इस्राइल आजाद, दीपांकर चटर्जी, हरीश चौधरी, सद्दू यादव,अरुण यादव, पवन यादव, जुगनू खान, सुशीला भारती, शांति झा, निशि यादव, मो० जहांगीर, डब्लू खान, मो० वसी, शंकर सहनी, पूर्व मुखिया पप्पू यादव, अली खान, कुणाल चौधरी, करण यादव , नीतीश मंडल, जेडी यादव, गोविंद दा, ई सुनील मुन्ना, ई० लड्डू, जितेन्द्र यादव, सैयूब आलम, करण यादव,अभिषेक आनंद, गौरीशंकर, बोआ झा, नाजिर आलम, राणा यादव, अनिल यादव, ललन यादव, लक्की शर्मा,अबुल कलाम,आदिल आरजू, इश्तियाक आलम, शाहिद आलम, मो० अरमान, जिम्मी आलम, शंकर कुमार, निहाल शेख, तनवीर अहमद, मुजफ्फर आलम, अरशद जमीर, रिजवान आलम, अरशद आलम, विशाल यादव, आशिफ हुसैन, नजफ, गौरव यादव, रवि यादव, बाबू चौधरी, संगम यादव, मधु यादव और भी कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है