8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया महिला महाविद्यालय में डायटेटिक्स डे पर कार्यशाला आज

पूर्णिया महिला महाविद्यालय

पूर्णिया. डायटेटिक्स डे पर 10 जनवरी को पूर्णिया महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान तथा क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स सीएनडी विभाग की ओर से हाइब्रिड मोड में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्यशाला का विषय “स्वस्थ भारत के लिए मोटापे से निपटने हेतु पोषण पेशेवरों को सशक्त बनाना” है. यह “स्वस्थ भारत के लिए मोटापे पर नियंत्रण पोषण विज्ञान पेशेवरों की कार्यवाही का आह्वान” थीम पर आधारित है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मोटापे को एक गंभीर जनस्वास्थ्य समस्या के रूप में प्रस्तुत करना तथा पोषण पेशेवरों की भूमिका को सुदृढ़ करना है. कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. अनंत प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जाएगा. डॉ. कुमारी अनामिका कार्यक्रम समन्वयक तथा डॉ. जागृति राय सीएनडी समन्वयक की भूमिका निभाएंगी. कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति सिंह एवं सहायक प्राध्यापक सरिता कुमारी का विशेष सहयोग रहेगा. कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आए विशिष्ट विशेषज्ञ वक्ता अपने विचार साझा करेंगे. कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में न्यूट्रिशन एडवोकेसी फॉर ओबेसिटी कंट्रोल पर पैनल चर्चा, बॉडी कंपोज़िशन एनालिसिस एवं पोषक तत्वों की गणना पर व्यावहारिक सत्र तथा छात्र पोस्टर प्रस्तुति शामिल हैं. यह कार्यशाला यूजी एवं पीजी छात्रों, सीएनडी इंटर्न्स, शिक्षकों एवं पोषण पेशेवरों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel