धमदाहा. धमदाहा पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 41 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. इस मामले में बीते रविवार को धमदाहा थानाक्षेत्र के अमारी हाईस्कूल के सामने से गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि दो की तलाश की जा रही है. पकड़े गये गांजा तस्कर की पहचान धमदाहा थानाक्षेत्र के बिशनपुर के फुलवरिया निवासी फकीर मंडल के रूप में हुई. जबकि मौके से फरार हुआ व्यक्ति बीकोठी थानाक्षेत्र के कुसुमरही का विजय साह बताया गया. मामले की जानकारी देते एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि अमारी हाईस्कूल के सामने एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर बीच में एक बोरी लोड कर आ रहे थे. शक के आधार पर जब बोरी की तलाशी ली गयी तो उसमें से 2 किलोग्राम के 5 पैकेट 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. फकीर मंडल को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि विजय साह फरार हो गया. एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि 10 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़े गये गये फकीर मंडल की निशानदेही पर मोगलिया पुरंदहा पश्चिम निवासी चंदन मंडल के भूसा घर से एक बोरी से 2 किलोग्राम के 7 पैकेट कुल 14 किलोग्राम गांजा एवं दूसरी बोरी से 17 किलोग्राम गांजा व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि तस्करी से जुड़े विजय साह व चंदन मंडल की गिरफ्तारी को लेकर धमदाहा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फोटो. 3 पूर्णिया 52- गिरफ्तार आरोपित.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है