अगले साल स्ट्रीट लाइट, वाहन क्रय, सड़क, पुल, नाला आदि पर किये जायेंगे खर्च धमदाहा. शनिवार को नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रानी देवी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 53 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसे सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. इसमें राज्य सरकार, केंद्र सरकार और अन्य स्रोतों से आय के रूप में 53 करोड़ रुपए की मांग की गयी है. इस रुपए का खर्च के रूप में स्ट्रीट लाइट पर 6 करोड़ रुपए, वाहन क्रय पर 01 करोड़ रुपए, सड़क, पुल, नाला इत्यादि पर 6 करोड़ रुपए के साथ ही पीएम आवास योजना, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, वाटर एटीएम, साफ-सफाई के साथ अन्य कार्यों के ऊपर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे. वहीं, सम्राट अशोक भवन, प्रशासनिक भवन , पार्क निर्माण के साथ ही जल जीवन हरियाली योजना के क्रियान्वयन पर 11 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. बैठक समाप्ति के उपरांत मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि सभी के सर्वसम्मति से 53 करोड़ रुपए का बजट पारित हुआ है. इन सभी रुपयों का अगले एक वर्ष में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर खर्च किए जाएंगे. आने वाली दिनों में नपं क्षेत्र में नगर को सुदृढ़ करने के लिए सड़क निर्माण, पुल निर्माण, नाला निर्माण के ऊपर जोर रहेगा. उन्होंने बताया कि जल -जीवन हरियाली योजना के तहत होने वाली कार्य में भी बढ़ोतरी की जाएगी. इसके साथ ही नपं मुख्यालय क्षेत्र में बढ़ती गर्मी को देखते हुए आधा दर्जन से ऊपर जगहों पर वाटर एटीएम लगवाई जाएगी, जिससे यहां आगंतुक लोगों को स्वच्छ पेय जल की सुविधा प्राप्त होगी.कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ने बताया कि बैठक एकदम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. इस बीच करीब 53 करोड़ रुपए का बजट भी पारित हुआ. स्ट्रीट लाइट योजना को लेकर पूछने पर बताया कि प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. अगले महीने इसकी टेंडर हो जाएगा. हाइमास्ट लाइट भी अगले महीने से लगना शुरू हो जाएगा. आने वाले दिनों में नगर पंचायत क्षेत्र में अच्छा कार्य दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि आंतरिक मद से नगर मुख्यालय क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से पार्षद विनय सिंह, नंदन कुमार, अनुपम देवी, पूनम देवी, नूतन देवी, बुचिया देवी, रंजू देवी, कुमोद रजक, जितेंद्र सिंह, विजय साह, दीपक कुमार, मो. समसुद्दीन, संदीप कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है