23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की ससुराल में संदिग्ध स्थिति में फंदे से झूलकर मौत

सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल टीम बुलायी गयी है.

रामबाग में किराया के घर में सास-ससुर व पत्नी के साथ रहता था युवक

पूर्णिया. घर के कमरे में एक युवक का संदिग्धवस्था में फंदे से झूलता हुआ शव मिला. घटना गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के रामबाग वार्ड नंबर 30 गली नंबर 3 में हुई. मृतक धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरौन निवासी मानेश्वर राम के पुत्र विजय कुमार राम (24 वर्ष) बताया गया है. परिजनों ने युवक की पत्नी पर प्रेम-प्रसंग में हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि युवक की पत्नी ने घरवालों पर ही युवक को परेशान करने का आरोप लगाया है. सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल टीम बुलायी गयी है. उन्होंने बताया कि परिजन द्वारा अब तक इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इधर, घटना के संबंध में मृतक की मां ने बताया कि विजय कुमार राम की शादी पांच वर्ष पूर्व सरसी थाना क्षेत्र के सिंहली निवासी छेदी राम की बेटी से हुई थी, जिससे दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद से ही लड़की ससुराल में नहीं रहना चाहती है. रामबाग स्थित भाड़े के मकान में पिता के साथ रहती है और पूर्णिया जीएमसीएच में निजी सुरक्षा गार्ड की नौकरी करती है. उन्होने बताया कि डेढ़ महीने पूर्व जब विदाई लेने के लिए वह ससुराल आयी थी, तो ससुराल में पत्नी, उनके माता पिता ने गला दबाकर मारने की कोशिश की थी. इसके बाद पंचायत भी बैठाई गयी थी. इसके बाद उसका बेटा घर से पंजाब चला गया.बीते 20 जून को पत्नी के बुलाने पर रामबाग में भाड़े के मकान में रहने लगा. गुरुवार की देर रात्रि गला दबाकर हत्या कर दी गयी. आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को फंदे से लटका दिया गया है. उसने बताया कि इस घटना के बाद भी विजय की पत्नी ने जानकारी नहीं दी. घटना की जानकारी पुलिस ने दी, तब पता चला कि उसके बेटे की मौत हो गयी है.

पत्नी का आरोप- कर्ज चुकता के लिए घरवाले डाल रहे थे दबाव

इधर मृतक की पत्नी रानी कुमारी ने बताया कि उसका पति घर वालों से परेशान था. घर वाले एक जगह कर्ज ले रखे थे. कर्ज को लेकर दोनों भाइयों को पैसा देने के लिए कहते थे. उसका पति आर्थिक परेशानी के कारण पैसा नहीं दे पा रहा था, जिससे परिवार वाले काफी तंग करते रहते थे. पत्नी ने बताया कि वह अपने घरवालों से परेशान होकर पति पंजाब से भागकर रामबाग आ गया और रामबाग में ही भाड़े के मकान में दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी रह रहे थे. वह पूर्णिया में ही कारपेंटर का काम कर रहे थे. उसने बताया कि घर में पैसा नहीं देने के कारण परिवार वाले काफी परेशान कर रहे थे. उसकी मां की तबियत खराब होने के कारण वह उनके पास चली गयी थी.जब सुबह चाय पीकर अपने कमरे पर आयी तो देखा कि दरवाजा अंदर से लॉक था. जब दो-तीन बार आवाज देने के बाद अंदर सो रहे उसके छोटे बेटे ने गेट खोला, तब अंदर प्रवेश करने पर देखा कि उसका पति फंदे से लटका हुआ है.उसके हल्ला की आवाज सुनकर मकान मालिक पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.उसने बताया कि घटना के बाद ससुराल वालों को जानकारी देने की कोशिश की गयी, लेकिन ससुराल में किसी का फोन मेरे नंबर से नहीं लग रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel