पूर्णिया. बिहार में बेरोजगारी के सवाल को लेकर कांग्रेस गुरुवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेगी यह प्रदर्शन जिला नियोजन कार्यालय के समक्ष होगा. यह जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने दी. उन्होने बताया कि प्रदर्शन से पहले सभी कार्यकर्ता पूर्वाह्न 11 बजे, कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित होंगे. जहां सभी को एआईसीसी नेता चेतन चौहान संबोधित करेंगे. संबोधन के उपरांत सभी कार्यकर्ता जुलूस के साथ जिला नियोजन कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे. श्री यादव ने बताया कि आज बिहार के नौजवान रोजगार की खोज में दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. सरकार रोजगार देने में असफल है. बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है. सरकार के पास कोई योजना नहीं है. नौजवान किसी भी राष्ट्र या राज्य की बहुमूल्य संपत्ति है, उनकी उर्जा का इस्तेमाल राष्ट्र या राज्य के निर्माण में किया जा सकता है. वर्तमान में भाजपा-जदयू की सरकार के पास कोई संवेदना नहीं है. अत: इस बहरी एवं गूंगी सरकार के खिलाफ हमारा संकल्प है, रोजगार दो या कुर्सी छोड़ो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

