11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनमनखी अंचल में खुला कॉमन सर्विस सेंटर

बनमनखी

बनमनखी. बनमनखी प्रखंड के अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी का विधिवत उद्घाटन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयचंद यादव, अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया.मौके पर सीएससी वीएलई दीपक कुमार मौजूद रहे. इस सीएससी सेंटर के माध्यम से आम नागरिकों को अब राजस्व एवं भूमि से संबंधित विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करायी जाएंगी, जिससे उन्हें कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने बताया कि सीएससी के जरिए दाखिल-खारिज, परिमार्जन,भूमि मापी,राजस्व न्यायालय में वाद दायर करना,जमाबंदी देखना,ऑनलाइन नकल निकालना तथा एलपीसी के लिए आवेदन जैसी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सीएससी में कार्यरत सभी ऑपरेटर विभाग द्वारा प्रशिक्षित हैं, जिससे आवेदन प्रक्रिया में त्रुटि की संभावना कम होगी और लोगों को सही, पूर्ण एवं समयबद्ध सेवा प्राप्त हो सकेगी. अंचलाधिकारी ने कहा कि यह सुविधा नागरिकों को अनावश्यक परेशानी से राहत दिलाने के साथ-साथ पारदर्शी एवं सुगम प्रशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने सभी रैयतों एवं छात्रों से सीएससी सेंटर की सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel