पूर्णिया. बिहार बाल भवन किलकारी पूर्णिया के परिसर में विभिन्न स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप चक धूम-धूम का आयोजन अपने चरम पर है. इस समर कैंप में शामिल बच्चे देश के विभिन्न राज्यों और प्रदेशों के विभिन्न कलाओं व सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साथ ज्ञान और विज्ञान से जुड़े नवाचारों को सीख और समझ रहे हैं. इसी क्रम में किलकारी चक धूम-धूम समर कैंप के अंतर्गत शास्त्रीय संगीत कार्यशाला सुचारू रूप से संपन्न हुआ. आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए बिहार बाल भवन किलकारी के प्रमंडलीय समन्वयक त्रिदीप शील ने बताया कि शास्त्रीय संगीत कार्यशाला में कोलकाता से आए हुए पलास कुरी जी ने बच्चों के जूनियर ग्रुप को परम्युटेशन कांबिनेशन राग यमन में एक छोटा ख्याल और एक सुंदर सा भजन तैयार करवाया. वहीं सीनियर ग्रुप के बच्चों ने पलाश जी से तान निर्माण, उपशास्त्रीय कजरी और एक संपूर्ण भक्ति में भजन सीखा. श्री शील ने बताया कि पलाश कुरी देश के बड़े गायकों में गिने जाते हैं वे आकाशवाणी के बी हाई ग्रेड के हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक है. इन्होंने देश के अनेक बड़े मंचों पर कई बार अपनी प्रस्तुतियां दी हैं. पलाश जी के साथ किलकारी के प्रशिक्षक अमरनाथ झा, मुकेश झा, मो जहान, पंकज मल्लिक और सोनी कुमारी इस कार्यशाला में उनके साथ मिलकर करीब 150 बच्चों को इस विधा में प्रशिक्षण दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

