14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने बेहतरीन तांडव मंत्र लघु नाटक की दी शानदार प्रस्तुति

प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर एवं मध्य विद्यालय बिशनपुर स्थित किलकारी बाल केंद्र में सावन महोत्सव एवं रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया.

किलकारी के बिशनपुर केंद्र में सावन महोत्सव व रक्षा बंधन महोत्सव का आयोजन

पूर्णिया. प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर एवं मध्य विद्यालय बिशनपुर स्थित किलकारी बाल केंद्र में सावन महोत्सव एवं रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव का उद्घाटन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पंकज कुमार पटेल, प्रो डॉ शिवमणि यादव, बीएनएमयू मधेपुरा के लोकपाल वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम नरेश भक्त, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया के प्रमंडलीय समन्वयक त्रिदीप सील एवं सीआरपी किलकारी बिहार बाल भवन की रुचि कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.

उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित आनंद, वरीय शिक्षिका नविता नंदिनी, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुचित कुमार पप्पू तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया गया. संगीत शिक्षिका रचिता सेन गुप्ता के नेतृत्व में अतिथि के सम्मान में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी गयी. किलकारी बाल केंद्र बिशनपुर के नाट्य प्रशिक्षक शिवाजी राव के निर्देशन में बच्चों ने बेहतरीन तांडव मंत्र लघु नाटक की शानदार प्रस्तुति दी. संगीत व नृत्य शिक्षिका रचिता सेन गुप्ता के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन नृत्य पेश किए. किलकारी बाल केंद्र बिशनपुर के बच्चों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कृष्ण बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागी सम्मानित किए गये.

हर घर तिरंगा फहराने का हुआ आयोजन

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पंकज कुमार पटेल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम भी शानदार तरीके से विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा आयोजित हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय शिक्षिका नविता नंदिनी, विनीता कुमारी, अर्चना कुमारी, श्वेता कुमारी, स्वीटी जायसवाल, मुन्नी कुमारी, रश्मि कुमारी, मो रागिव रेजा, अब्दुल्लाह, मो आरिफ हुसैन, रोशन कुमार, संजीव कुमार, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, मो इरशाद अहमद, विद्यालय कर्मी शेखर कुमार पासवान, विद्यालय रसोइया दीदी जी का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel