श्रीनगर. शादी की नीयत से एक 13 वर्षीय किशोरी को भागा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर पीड़िता के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 105 -2025 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें चनका पंचायत अंतर्गत बोका धार गांव निवासी एक युवक को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि घटना बीते चार अक्टूबर थानाक्षेत्र के बोका धार गांव में की है. घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने बोका धार गांव निवासी युवक जुनेद आलम को इस घटना में आरोपित बनाया है. पुत्री को शादी की नीयत से भागा ले जाने का आरोप लगाया है. बताया गया कि बीती चार अक्टूबर को लड़की के माता पिता अपने खेत बहियार चले गए थे. शाम घर लोटे तो उनकी लड़की घर पर नहीं थी. बहुत खोजबीन के बाद उनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

