पूर्णिया. सड़क पर वाहन से अवैध वसूली करना एक थानेदार को महंगा पड़ गया. मामला सत्य पाये जाने पर एसपी ने गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार को न केवल सस्पेंड कर दिया बल्कि उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को बताया कि बीते सोमवार को एक व्यक्ति द्वारा उनके समक्ष गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार के विरुद्ध भयादोहन कर ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 25 हजार रुपये नकद राशि लेने और इसके उपरांत ट्रैक्टर छोड़ने का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच का आदेश सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- वन को दिया गया. इस संदर्भ में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन ने अपनी जांच रिपोर्ट में आवेदक द्वारा लगाये गये आरोपों को सत्य पाया. इस आरोप में टीओपी प्रभारी कुन्दन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इनकी जगह पुअनि सन्नी कुमार को गुलाबबाग टीओपी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त पुअनि कुन्दन कुमार के विरुद्ध सदर थाना काण्ड संख्या 278/25, धारा 308 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. इनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है