पूर्णिया. बिहार के जहानाबाद में एक साथ कई कौवों की मौत के बाद बर्ड फ़्लू को लेकर की गयी पुष्टि के मद्देनजर जिले का पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है. हालांकि पूर्णिया में अभी तक कहीं से भी इस तरह की घटना सामने नहीं आई है बावजूद इसके विभाग ने अपने सभी केन्द्रों पर पशु चिकित्सकों व कर्मियों को सतर्क रहने को कहा है और आम लोगों से ऐसी घटना को लेकर जानकारी लेते रहने की सलाह दी है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि अगर कहीं से भी सूचना मिलेगी तो त्वरित गति से वहां कार्रवाई की जायेगी और सैम्पल को जांच में अविलंब भेजते हुए आवश्यक कार्य किये जायेंगे. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि अगर कौवा हो अथवा पक्षियों के झुण्ड में एक साथ मरने से संबंधित कोई भी मामला नजर आये तो विभाग को जल्द सूचित करें ताकि जांच की जा सके कि उनकी मौत किस वजह से हुई है.
पक्षियों के मरने की कई हैं वजह
विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि पक्षियों के मरने की कई और वजहें भी हो सकती हैं लेकिन जांच के बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि संभव है. कई बार खेतों में इस्तेमाल की जानेवाली जहरीली कीटनाशकों और दवाईयों की वजह से भी पक्षियों की मौत होती हैं. पक्षियों की मौत के बाद अगर जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो जाती है तो विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र के 3 किलोमीटर के दायरे में आनेवाले सभी मुर्गे मुर्गियों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ कलिंग की जाती है और उसका सुरक्षित तरीके से समापन किया जाता है. इसके साथ साथ सम्पूर्ण इलाके को सैनेटाइज भी किया जाता है.बोले अधिकारी
फिलहाल पूर्णिया में ऐसा कुछ भी नहीं है स्थिति बिलकुल ही सामान्य है. जहानाबाद की घटना को लेकर सभी पशु चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं विभागीय निर्देशों में इस तरह की कोई भी खबर मिलने पर सूचना देने की बात कही गयी है.डॉ. चन्द्रशेखर आज़ाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है