24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास शिविर में 17 विभागों के 22 सेवाओं से संबंधित आवेदन आये

विशेष विकास शिविर का आयोजन

अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन पू्णिया. डॉक्टर अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत नियमित रूप से अनुसूचित जाति जनजाति महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत जिली के 14 प्रखंडों में से 10 प्रखंड के 49 पंचायतों में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शेष 04 प्रखंड अमौर, बैसा, बायसी, रूपौली में पूर्व में ही सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन पूर्ण कर लिया गया है. जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया ने बताया कि मंगलवार के विशेष विकास शिविर में 17 विभागों के 22 सेवाओं से संबंधित अनु जाति एवं अनु जनजाति के परिवारों से आवेदन प्राप्त किया गया तथा शिविर में ही कई आवेदनों का निष्पादन भी किया गया.सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित शिविर में कुल-503 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 131 का निष्पादन किया गया.आगंनबाडी से संबंधित शिविर में कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 50 का निष्पादन किया गया.जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित शिविर में कुल 1102 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 393 का निष्पादन किया गया. ई-श्रम कार्ड से संबंधित कुल 192 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 191 का निष्पादन किया गया.आयुष्मान भारत कार्ड/हेल्थ कैंप से संबंधित कुल 413 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 413 का निष्पादन / दवा वितरण किया गया.मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित कुल-570 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 523 का निष्पादन किया गया. इसीतरह स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण से संबंधित कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए. आधार कार्ड से संबंधित कुल-15 आवेदन प्राप्त हुए. वासगीत पर्चा से संबंधित कुल 242 आवेदन प्राप्त हुए.इसी प्रकार अन्य योजनाओं में भी आवेदन प्राप्त किये गये हैं जिस पर नियमानुसार त्वरित गति से निष्पादन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel