बायसी. प्रखंड के मल्हरिया पंचायत में आशा की बहाली गुपचुप तरीके से करने का आरोप लगाते हुए अभ्यार्थी बीबी तरन्नुम, अफसाना खातून, फरजाना, सिमरन कुमारी, बीवी नगमा खातून, इस्मत परवीन आदि ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है . इस संबंध में ग्रामीण नूरुल होदा, खुर्शीद आलम, मोहम्मद इश्तियाक, मोहम्मद तहसीन एवं मोहम्मद अशलम ने दावा किया पूर्व में अफसरों ने बताया था कि मल्हरिया पंचायत के कुछ वार्डों में आशा की बहाली होगी. इसके लिए पहले आमसभा की जायेगी. आमसभा में ही इच्छुक अभ्यर्थी से आवेदन लिया जाएगा. आवेदन लेने के बाद मेधा सूची बनेगी और नियमावली के अनुसार ही बहाली होगी. आरोप है कि ना तो कोई आमसभा हुई और ना ही किसी प्रकार की सूचना दी गयी. गुपचुप तरीके से पंचायत में आशा की बहाली कर दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

