पूर्णिया. घने कोहरे के बीच शनिवार की आधी रात को सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की शिकार 24 वर्षीया पीड़िता घटना के 48 घंटे के बाद भी किसी अनजान खौफ से सहमी-डरी हुई है. हालांकि पुलिस का दावा है कि उसके हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी वह पूर्णत: ठीक नहीं है. पीड़िता ने पुलिस को जो आपबीती सुनायी है, उससे किसी भी पत्थर दिल इंसान का दिल पसीज सकता है. दुष्कर्म के बाद दरिंदो ने दरिंदगी की सारी हद पार कर दी.
पीड़िता ने महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिये बयान में कहा कि 10 जनवरी की शाम 6 बजे जब वह नेवालाल चौक के पास थी, इसी दौरान एक स्वीफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर बीआर 11 बीएल 9055 है, आकर रुकी. मो जुनैद पीछे से पहुंचा और उसका मुंह बंद कर जबरन कार में बिठा लिया. कार में चालक के अलावा मो जुनैद था. इसके बाद वे लोग उन्हें डगरूआ स्थित एक गैराज ले गये और एक कमरे में बंद कर दिया. कुछ देर बाद जुनैद के साथ पांच लोग और पहुंचे और उसे नाचने को कहा. इस दौरान वे सभी नशा कर रहे थे. जब नाचते-नाचते वह थक गयी तब उन लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया. वहां मो जुनैद के अलावा मो इरफान, कार का चालक मो इस्ताबर एवं अन्य तीन लोग शामिल थे.पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म के दौरान सभी ने उसके प्राइवेट पार्ट एवं शरीर के अंगों पर नाखून से नोंचना शुरू कर दिया. दुष्कर्म के बाद जुनैद ने अपने पांचों साथियों से कहा कि तुम लोग बाहर जाओ और गेट को बाहर से लॉक कर दो. उन पांचों के जाने के बाद जुनैद फिर से जानवरों की तरह उस पर टूट पड़ा. इसके बाद वह वहीं बेसुध पड़ा रहा. पीड़िता ने बताया कि उसे लगा कि अब यहां से उसकी लाश ही निकलेगी. वहां से निकलने का उसे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था. तभी वहां जुनैद के मोबाइल पर नजर पड़ी, उसने किसी तरह हिम्मत कर उसी के मोबाइल से डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी.
दुराचार मामले में छह पर प्राथमिकी दर्ज, मोटर गैराज का संचालक मुख्य आरोपी
एक युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने सोमवार को पीड़िता के बयान पर डगरूआ थाने में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें तीन नामजद है, जबकि शेष तीन की पहचान नहीं हो पायी है. प्राथमिकी में डगरूआ स्थित जोया मोटर गैराज के संचालक मो जुनैद को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. इसके आलावा मो इरफान एवं वाहन चालक इस्ताबर का नाम शामिल है. इस मामले में आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के अलावा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा 127(2), 115(2), 137(2), 70(1), 352, 3(5) लगायी गयी है. सोमवार को पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया है. पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि इस मामले में अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बायसी के एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित की गयी है. पुलिस लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात डायल 112 को एक महिला द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को बरामद किया और उसका प्राथमिक उपचार कराया गया. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने अन्य दो की भी पहचान की है. अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अभी तक के अनुसंधान में पीड़िता के बयान एवं अभियुक्त से पूछताछ में अनैतिक दुर्व्यवहार से संबंधित भी तथ्य सामने आये हैं. इस मामले में अनैतिक दुर्व्यवहार में जो लोग संलिप्त हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि शनिवार की आधी रात को वाहन सवार आधा दर्जन युवकों ने एक युवती को अगवा किया और फिर डगरूआ थाना क्षेत्र के बरियार चौक स्थित एक मोटर गैराज में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी पुलिस को तब मिली जब पीड़िता ने मोबाइल से डायल 112 को सूचना दी.
दरिंदों को फांसी की सजा मिले : सांसद
युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना की पप्पू यादव ने कड़े शब्दों में निंदा की और संलिप्त आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. सांसद ने कहा कि जिस तरीके से एक युवती को अगवा कर 25 किलोमीटर दूर ले जाकर छह लोगों ने गैंग रेप किया, ऐसे आरोपियों से बड़ा जल्लाद कौन होगा. उन्होंने कहा कि पूरी घटना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. राज्य में कानून का इकबाल खत्म हो चुका है. बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की स्पीडी ट्रायल चलायी जाय और सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाय. उन्होंने कहा कि हाल ही में खगड़िया में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पटना में जहानाबाद की लडकी से हॉस्टल में घुस कर दुष्कर्म के बाद हत्या, मधेपुरा में दबंगों द्वारा लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या जैसी घटनाओं के बाद पूर्णिया में एक युवती के साथ गैंग रेप की घटना शर्मनाक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

