पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में धरना व विरोध प्रदर्शन किया. अभाविप कार्यकर्ताओं की मुख्य मांग में स्नातक सत्र 2025- 29 में पहले दौर के नामांकन में नामांकन शुल्क के नाम पर मारवाड़ी कॉलेज में अतिरिक्त वसूली पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गयी. प्रांत सहमंत्री विनय सिंह ने कहा कि नामांकन में हुई अवैध वसूली को लेकर पूर्व में अभाविप ने विवि प्रशासन को ज्ञापन दिया था.विभाग संयोजक नीतीश निक्कू ने कहा कि छात्र-छात्राओं से जो शुल्क लिया गया था , उसे वापस कराया जाये. विभाग संयोजक अमित मंडल ने कहा कि ज्ञापन दिए जाने पर भी ठोस कार्यवाही नदारद है. मौके पर जिला संयोजक पूर्णिया पूर्व दीपक चौधरी, जिला संयोजक किशनगंज दीपक चौहान, ऐंजल कुमार, प्रणव यादव, कार्यालय मंत्री भारत कुमार, सहमंत्री राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

