रूपौली. प्रखंड के गोडीयर गांव में आम आदमी पार्टी की बैठक बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित हुए .जिला अध्यक्ष विकास झा ने नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देकर पार्टी को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से बूथ स्तर पर संगठन बनाने की बात कही. साथ ही रूपौली विधानसभा से पार्टी के चुनाव लड़ने का एलान किया. कार्यक्रम में जिला से संगठन मंत्री एहसान आलम, जिला युवा अध्यक्ष इरशाद पूर्णवी ,विधानसभा अध्यक्ष सुबलेस मंडल, अताबुल, विकास मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

