पूर्णिया. सेंट्रल जेल का एक बंदी पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया. फरार बंदी का नाम मो फैजल बताया गया है. सोमवार को बंदी की कोर्ट में पेशी थी. पेशी के लिए उसे पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट लाया गया था. इस संबंध में जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पेशी के लिए कोर्ट भेजा गया एक बंदी फरार हो गया है. फरार बंदी की तलाश की जा रही है. वहीं केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि फरार हुए बंदी के बारे में थाना को अबतक लिखित शिकायक नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है