प्रतिनिधि भवानीपुर. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर प्रखंड क्षेत्र से आकर्षक झांकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. लगभग तीन किलोमीटर लंबी शोभायात्रा से समूचे भवानीपुर मुख्यालय की रफ्तार कुछ देर के लिए ठहर गयी. श्री राम शोभायात्रा समिति बभनचक्का के नेतृत्व में मां भगवती स्थान बभन चक्का से सुपौली दियारा पारसमणी बालाबथान ब्रह्मज्ञानी होते हुए मां भगवती स्थान बभनचक्का में समापन हो गया. बजरंगबली मंदिर दुर्गापुरी चौक से निकली आकर्षक शोभा यात्रा व झांकी बस स्टैंड थाना चौक बजरंगबली मंदिर हॉस्पिटल रोड होते हुए मुख्य बाजार से भवन देवी मंदिर से गुजरी. श्रीराम के नारे लगाकर क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. श्रीपुर मिलिक पंचायत के श्रीपुर गांव में इस वर्ष भी आकर्षक व भव्य शोभा यात्रा के साथ झांकी निकाली गई . शोभायात्रा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा, रुपौली बीडीओ अरविंद कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धमदाहा ज्योति कुमारी, सीओ ईशा रंजन, नगर पंचायत भवानीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार आदि विधि व्यवस्था में तत्पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है