29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देह व्यापार मामले में सरगना ऋषभ साह व राजीव साह समेत 32 अभियुक्तों को भेजा जेल

देह व्यापार मामला

प्रभात फालोअप —————— पूर्णिया. देह व्यापार मामले में छह पुरुष एवं 26 महिला समेत कुल 32 अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कटिहार मोड़ के रेड लाइट एरिया में छापेमारी के दौरान 11 पीड़िता को रेस्क्यू किया गया है. इनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था. इनमें अधिकांश पूर्णिया से बाहर की रहनेवाली है. उन्होंने बताया कि ऋषभ साह और राजीव साह देह व्यापार के धंधे का मुख्य अभियुक्त है. इन दोनों ने बाहर से लाई गई महिलाओं का पहचान पत्र जब्त कर रखा था. गिरफ्तार महिलाओं की मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में बयान होगा. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सदर थाना शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ऋषभ साह एवं राजीव साह के द्वारा देह व्यापार का काम कराया जाता है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कर्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित छापामारी दल कटिहार मोड़ से बेलौरी जाने वाली मुख्य सड़क नागेश्वर बाग खुश्कीबाग कटिहार मोड़ के पास पहुंची, तो बेलौरी की ओर से आ रही एक काले रंग के ईको स्पोट वाहन को रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक वाहन के साथ भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया. वाहन का जांच करने पर वाहन के अंदर दो पुरुष एवं दो युवती बैठे थे. नाम-पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम ऋषभ साह एवं राजीव साह बताया और दोनों ने अपना पता सदर थाना अंतर्गत राजानगर हांसदा बताया.युवतियों के बारे में पुछताछ करने पर उन लोगो के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. संदेह के आधार पर छापामारी टीम के द्वारा खुश्कीबाग एरिया की घेराबंदी कर छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में कुल 11 पीड़ित युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के चंगुल से बचाया गया. अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 26 महिला एवं 6 पुरुष समेत कुल 32 अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया. कुल 32 लोग हुए गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों में ऋषभ साह, राजीव साह के अलावा कटिहार मोड़ के घोषपाड़ा का सफीकुद्दीन, लखनाड़ी जीरो माईल की सलमा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुश्कीबाग की नबीता खातून, खुश्कीबाग की जाहिदा खातुन, गुलाबबाग जीरो माइल की वैशाली प्रवीन उर्फ वैशाली कुर्बान शेख, अब्दुल्ला नगर घोषपाड़ा की रेणु कुमारी, अब्दुल्ला नगर सिनेमा हॉल टोला की मनीषा प्रवीण, कटिहार जिला के नया टोला डहेरिया की लक्ष्मी देवी , रौटा थाना के शरीफगंज की तमन्ना खातुन, गुलाबबाग लखनझरी की सोनी खातुन, शारदा सिनेमा हॉल के पास कटिहार मोड़ खुश्कीबाग की कम्मो, खुश्कीबाग बाग घोषपाड़ा की रिंकी देवी, जीरो माइल कब्रिस्तान टोला का अब्दुल सलाम उर्फ सोनु, अब्दुल्ला नगर का मो नसीम, खुश्कीबाग की गुड्डी देवी, फातमा खातुन, गुलाबबाग की नाजमा खातुन, अब्दुल्ला नगर की रुखसाना, लखनझड़ी बरसौनी की सलीखन खातुन कटिहार मोड़ की रेशमा खातुन, खुश्की बाग की खैतुनिया देवी, अब्दुल्लानगर, खुश्कीबाग का गुड्डू कुमार, रबीना प्रवीन लखनझड़ी खुश्कीबाग, काजल प्रवीन खुश्कीबाग, अब्दुल्लानगर, मुश्कान प्रवीन खुश्कीबाग, नाजरीनअब्दुल्लनगर, सबो प्रवीन खुश्कीबाग अब्दुल्लानगर, बेगम खातुन खुश्कीबाग, रबीना खातुन अब्दुल्लानगर एवं रबीना खातुन खुश्कीबाग सभी थाना सदर के रहनेवाले हैं. पुलिस द्वारा एक ईको स्पोर्ट कार बीआर11वाय 1704 एवं आपत्तिजनक अन्य सामग्री बरामद की गयी. छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ के अलावा सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार, थानाध्यक्ष महिला थाना सुधा कुमारी, प्रभारी फणीश्वर नाथ रेणू टीओपी शबाना आजमी, प्रभारी बियाडा टीओपी उत्तम कुमार, प्रभारी कटिहार मोड़ टीओपी अभय रंजन, मरंगा थाना के पुअनि सुमन कुमारी ज्योति चौरसिया मरंगा थाना और महिला एवं पुरुष पुलिस लाठी दल एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel