33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनमनखी क्षेत्र के 18576 किसानों के खाते में 3.71 करोड़ रुपये हस्तांतरित : कृष्ण कुमार ऋषि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त की राशि लाभार्थी किसानों के खाते में हस्तांतरित किया

बनमनखी. भागलपुर हवाई अड्डा मैदान पर आयोजित किसान सम्मान समारोह सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त की राशि लाभार्थी किसानों के खाते में हस्तांतरित किया. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बिहार किसानों को 76 लाख किसानों के खाते में 16 सौ करोड़ रूपये भेजा गया. बनमनखी विधानसभा के 18576 किसानों के खाते में 3 करोड़ 71 लाख 52 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित कर दी गयी. विधायक ऋषि ने कहा कि इतिहास में पहली बार बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के लगभग दस हजार किसानों के समक्ष प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान समारोह में किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि स्थानांतरित की गई. इससे किसानों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के कचहरी बलुआ पंचायत में 578, बहोरा 550, महादेवपुर 459, मझुवा प्रेमराज 392 हरीमुढी 396 रामनगर फरसही मिलीक 315, काझी 396, कोसी शरण देवोत्तर 420, बनमनखी 329, बिशनपुर दत्त 663, महाराजगंज दो 480, जीयनगंज 533, रामपुर तिलक 507, लादुगढ290, रामनगर फरसही 319, मधुबन 294, अभय राम चकला 426, सहुरिया सुबहाय मिलीक 521, रुपौली उत्तर 323, रुपौली दक्षिण 330, महाराजगंज वन 470, नौलखी 629, गंगापुर 429, चांदपुर भंगहा 785, पिपरा 371, मोहनिया चकला 516, धरहरा 332, धरहरा चकला भुनाई 344 मटिहानी 550, मुलिकिया 547, गौरीपुर 406, दिबरा 466, निपानिया 810, रुस्तमपुर 548, औराही 499, लतराहा 483, सुकसेना पूर्व 490, बडहरा 720, सुखसेना पश्चिम 660, पंचायतों के किसानों के खाते में दो दो हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित कर दी गयी. उन्होंने कहा कि किसानों के सम्मान में भारत सरकार द्वारा प्रत्येक साल 6000 की धनराशि किसानों के खाते में सीधे भेजी जाती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भागलपुर में किसानों से सीधा संवाद भी किया तथा किसानों की समस्या से रूबरू भी हुए. उन्होंने कहा कि सरकार खास करके किसानों के प्रति काफी संवेदनशील है. उन्होंने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बांकी बचे किसान जिनका सम्मान निधि हेतु आवेदन लंबित है, उसकी जांच करते हुए उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने का काम अबिलंब करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें