29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री समाहरणालय सभागार में आज करेंगे प्रमंडलीय समीक्षा बैठक

पूर्णिया : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में जल-जीवन-हरियाली योजना क्रियान्वयन के साथ प्रमंडल के विकास योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. बैठक में जिला के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव, जल संसाधन मंत्री संजय झा, गन्ना मंत्री बीमा भारती,मंत्री विनोद सिंह, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, […]

पूर्णिया : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में जल-जीवन-हरियाली योजना क्रियान्वयन के साथ प्रमंडल के विकास योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.

बैठक में जिला के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव, जल संसाधन मंत्री संजय झा, गन्ना मंत्री बीमा भारती,मंत्री विनोद सिंह, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया सांसद संतोष कुमार, कटिहार सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी, किशनगंज सांसद डा.जावेद आजाद, अररिया सांसद प्रदीप सिंह, प्रमंडल के सभी विधायक एवं विघान परिषद सदस्य शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त पूर्णिया, कटिहार के मेयर एवं पूर्णिया,कटिहार, किशनगंज एवं अररिया के जिला परिषद अध्यक्ष भी बैठक में शामिल रहेंगे.
बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, कई विभाग के प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त डा. सफीना एएन, पुलिस महानिरीक्षक विनोद कुमार, जिलाधिकारी पूर्णिया राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा, किशनगंज जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा, अररिया एवं कटिहार के डीएम, किशनगंज,अररिया एवं कटिहार के एसपी समीक्षा बैठक में भाग लेंगे.
जिला प्रशासन द्वारा समीक्षा बैठक की पूरी तैयारी कर ली गयी है. पटना से आये विभागीय वरीय अधिकारी एवं प्रमंडल के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के बैठक का स्थान जिला नियंत्रण कक्ष में तय किया गया है. बैठक के दौरान जिन अधिकारियों की आवश्यकता होगी,उन्हें बैठक में बुलाया जायेगा.
समाहरणालय परिसर में भी लगाये गये बैरिकेटिंग : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समाहरणालय परिसर में भी बैरिकेटिंग किया गया है. बैरिकेटिंग कर वाहनों को लगाने के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है. समाहरणालय में प्रवेश के मुख्य तीन गेट से आम आदमी के प्रवेश पर रोक होगी. गेट के अंदर जिला स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें