पूर्णिया : डीएम राहुल कुमार ने सीडीपीओ और पर्यवेक्षिकाओं से कार्यों में पारदर्शिता लायें अन्यथा बेवजह कार्यों में देरी पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम बुधवार को समाहरणालय सभागार में आइसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में डीपीओ आइसीडीएस, सीडीपीओ सभी पर्यवेक्षिकाये उपस्थित थीं.
Advertisement
389 में से 78 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पायी गयी अनियमितता, डीएम ने पूछा शो-कॉज
पूर्णिया : डीएम राहुल कुमार ने सीडीपीओ और पर्यवेक्षिकाओं से कार्यों में पारदर्शिता लायें अन्यथा बेवजह कार्यों में देरी पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम बुधवार को समाहरणालय सभागार में आइसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में डीपीओ आइसीडीएस, सीडीपीओ सभी पर्यवेक्षिकाये उपस्थित थीं. पर्यवेक्षिकाये द्वारा जिले में 389 आंगनबाड़ी केंद्र […]
पर्यवेक्षिकाये द्वारा जिले में 389 आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया. इसमें 78 केंद्रों पर अनियमितता पाई गयी. इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका से स्पष्टीकरण की मांग की गयी एवं कुछ के मानदेय में कटौती की गयी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि कार्य में स्पष्टता लायें. बेवजह कार्यों में देरी पर कार्रवाई की जायेगी. जिले में 78 सेविकाओं की नियुक्ति होनी है.
इसमें 54 की नियुक्ति हो गयी है. 109 सहायिकाओं के विरुद्ध 71 का चयन किया गया है. रुपौली में चार नये सेविकाओं की नियुक्ति होनी थी, एक भी नहीं हुई है. 15 सहायकों में छह की नियुक्ति हुई है. पर्यवेक्षकों द्वारा जांच किये गये केंद्रों में से कुछ केंद्रों में सीडीपीओ द्वारा पुनः अकास्मिक जांच करने का निर्देश दिया गया है.
आंगनबाड़ी केंद्र को आकर्षक रंगों द्वारा सजाने और नया बनाने हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों में 31 दिसंबर तक केंद्र प्रारंभ कर दें . किराए के मकानों में केंद्र ना चलायें. मानव शृंखला के लिए सभी से तैयारी शुरु करें. प्रखंड समिति में आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभुकों के अभिभावकों को जोड़ें. अगले माह 300-400 आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement