31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लोबलाइजेशन: स्थानीयता को मिला बढ़ावा, बदला रोजगार व शासन का स्वरूप

पूर्णिया : बुधवार को विवि राजनीति विज्ञान विभाग के सेमिनार में ग्लोबलाइजेशन के दौर में स्टेट और डेमोक्रेसी के स्वरूप पर चर्चा की गयी. प्रतिकुलपति प्रो़ राजनाथ यादव ने सेमिनार की अध्यक्षता की. सेमिनार में नॉर्थ बंगाल विवि के प्रो़ एस आर मंडल ने कहा कि ग्लोबलाइजेश के दौर में स्थानीयता को भी काफी बढ़ावा […]

पूर्णिया : बुधवार को विवि राजनीति विज्ञान विभाग के सेमिनार में ग्लोबलाइजेशन के दौर में स्टेट और डेमोक्रेसी के स्वरूप पर चर्चा की गयी. प्रतिकुलपति प्रो़ राजनाथ यादव ने सेमिनार की अध्यक्षता की. सेमिनार में नॉर्थ बंगाल विवि के प्रो़ एस आर मंडल ने कहा कि ग्लोबलाइजेश के दौर में स्थानीयता को भी काफी बढ़ावा मिला है.

हम एक ही वक्त में ग्लोबल होने के साथ-साथ लोकलाइज भी हैं. इसलिए इस दौर को बेशक ग्लोकलाइजेशन का नाम दिया जा सकता है. इस वजह से भी आज हम पर्यावरण जैसे विषयों पर न सिफ सोच पा रहे हैं बल्कि कई अभियान का हिस्सा भी बन गये हैं. नॉर्थ बंगाल विवि की प्रो़ रंजीता चक्रवर्ती ने ग्लोबलाइजेशन के प्रभावों की चर्चा की.
उन्होंने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के कारण आज रोजगार का स्वरूप बदला है. इस दौर में एनजीओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि और महती भूमिका पर भी प्रकाश डाला. इससे पहले विवि राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह डीन सोशल साइंस प्रो़ पवन कुमार झा ने विषय की प्रासंगिकता पर गहन चर्चा की. दूसरे सत्र में प्रो़ मरगूब आलम, प्रो. देवनारायण यादव और प्रो़ ए एच वाहिदी ने शोध आलेख प्रस्तुत किये.
सेमिनार में विभाग के छात्र व छात्र जदयू जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल, दीपक झा समेत पीजी छात्र-छात्राओं ने आयोजन में अहम भूमिका निभायी. सेमिनार में डीन मानविकी डॉ. गौरीकांत झा, डीन कॉमर्स डॉ. टी एन झा, पूर्व डीन प्रो़ सी के यादव, प्रो़ सुरेखा रानी, प्रो़ इश्तियाक अहमद, प्रो. सुमन सागर समेत शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें