पूर्णिया. मौसम ने अपना रंग बदल लिया है और धूप भी निकल रही है धूप देखकर खुशफहमी पालने की भूल न हो क्योंकि मौसम का मिजाज अभी भी पूरी तरह सर्द है. आलम यह है कि दिन में लोग गुनगुनी धूप का आनंद लेते हैं पर शाम के बाद सर्द हवा हड्डी को बेधने लगती है. हालांकि धूप निकलने के बाद लोगों को राहत जरुर मिल रही है पर वर्फीली हवा के साथ पछिया चलते रहने के कारण सुबह और शाम से रात तक ठिठुरन कम नहीं हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में चटक और कड़क धूप निकलने कारण कोल्ड डे की स्थिति लगभग खत्म हो गई है पर कनकनी वाली ठंड का एहसास बरकरार है.इस बीच पूर्णिया में शुक्रवार को मौसम का अधिकतम तापमान 24.1 एवं न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, पिछले 15 दिनों तक लगातार कोहरे और कड़ाके की ठंड के बाद चार दिनों से दिन में चटक और कड़क धूप निकल रही है. धूप के कारण कंपकंपाने वाली ठंड से राहत तो मिली है पर रात और सुबह के समय अब भी कनकनी-सी ठंड परेशान कर रही है. वैसे, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आकाश साफ होने की वजह से दिन में धूप निकलने के बाद वातावरण में गर्म रहती है लेकिन जैसे ही सूर्यास्त होता है तापमान में गिरावट शुरू हो जाता है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो रात और सुबह के समय तापमान अब भी 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहता है, मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होजाती है जबकि रात के समय तापमान में गिरावट से कनकनी वाली ठंड का एहसास बरकरार है. पूर्णिया मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार इस सप्ताह अधिकतम तापमान 23 से 24 एवं न्यूनतम तापमान 10 तक चढ़ता-उतरता रहेगा. आईएमडी के अनुसार, दिन का तापमान सामान्य या उससे थोड़ा ऊपर बना हुआ है, लेकिन न्यूनतम तापमान में अभी खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. इधर दिन में धूप के कारण शहर की रौनक लौटा दी है क्योंकि बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. लोग खुले में बैठकर धूप का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

