15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा में सोन नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत, तीन बच्चे निकाले गए सुरक्षित, परिजनों में मचा कोहराम…

Arrah News: आरा जिला के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी गांव के समीप सोन नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. जबकि तीन लड़के सुरक्षित निकाल लिए गए.

Arrah News: आरा जिला के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी गांव के समीप सोन नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. जबकि तीन लड़के सुरक्षित निकाल लिए गए. मिली जानकारी के अनुसार अजीमाबाद थाना क्षेत्र के चिपुरा गांव निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र 15 वर्षीय मनीष कुमार अपने साथियों के साथ सोन नदी में नहाने के लिए गया था. नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई.

मनीष छठी क्लास का छात्र था. दो भाईयों में वह सबसे छोटा था. वहीं, उसके साथ गए तीन और बच्चों को नदी के किनारे बैठे ग्रामीण पानी में कूदकर सुरक्षित निकाल लिए. लेकिन मनीष गहरे पानी में चला गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे अस्पताल लेकर आये, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

डूबने से बचनेवाले बच्चाें में अरविंद कुमार, पिता अवध सिंह, 12 वर्षीय लवकुश कुमार पिता रामबाबू सिंह, 12 वर्षीय राजबीर कुमार पिता वीरबहादुर सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सारण में अंतिम संस्कार में आया युवक स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबा, एसडीआरएफ की टीम करेगी खोजबीन…

शव को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसे की जानकारी जैसे ही अजीमाबाद पुलिस को मिली. थानाध्यक्ष ने पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीत्कार मच गया. इससे मौके पर मौजूद लोग भी काफी गमगीन हो गये. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: पूर्वी चंपारण के दो छात्र एक छात्रा वाराणसी गंगा नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दो की अभी भी तलाश जारी…

हादसे के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

इस घटना के बाद मृतक के गांव चिपुरा में मातमी सन्नाटा पसर गया है. लोगों के बीच एक तरफ जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां चल रही थीं, वहीं इस घटना के बाद लोग मायूस हैं.

चंपाई सोरेन फिर कोलकाता के रास्ते जा रहे हैं दिल्ली, क्या है रणनीति 

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel