जलालगढ़. जलालगढ़ पुलिस ने 11 केवी विद्युत तार की चोरी के मामले में एक और अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. गिरफ्तार अप्राथमिक अभियुक्त अररिया जिले के नरपतगंज थानाक्षेत्र के देवीगंज पथराहा निवासी पप्पू कुमार है. . थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जलालगढ़ थाना कांड संख्या 254/25 मामले में पुलिस ने तीन अप्राथमिक अभियुक्त को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा था. शुक्रवार को इसी मामले में चौथे अभियुक्त की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अप्राथमिक अभियुक्त पप्पू कुमार सहित पहले भेजे तीनों अप्राथमिक अभियुक्त अररिया जिले के रहनेवाले हैं. पूर्व में न्यायिक हिरासत में भेजे अभियुक्तों में खगेश मंडल उर्फ पवन मंडल उम्र 33, हल्हालिया थाना सिमराहा निवासी, दूसरा तारानंद मंडल उम्र 42 ग्राम व थाना बथनाहा थाना और सूरज कुमार उम्र 25 वर्ष ग्राम पोस्ट बरदाहा सोनापुर, थाना सिमराहा का निवासी है. मामले को लेकर बताया गया कि 20 दिसंबर 2025 को जलालगढ़ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अमित कुमार शुक्ला ने थाना में आवेदन दिया था. इसमें उन्होंने जलालगढ़ के हांसी बेगमपुर पंचायत के सांपा में बड़ी नहर से छोटी नहर के बीच कृषि फीडर का लगभग तीन किमी 11 केवी बिजली आपूर्ति का तार और आधा किलोमीटर के करीब कवर युक्त आपूर्ति तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने की जानकारी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

