पूर्णिया : रुखसार परवीन हत्याकांड में पुलिस ने शहर के जिसान अली के अलावा दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर में बेगूसराय जिले के बलिया थाने के लखमिनिया का अन्ना व डंडारी का नीरज चौधरी शामिल हैं. पुलिस ने घटना में उपयोग की गयी बोलेरो को भी बरामद कर लिया है.
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि हत्या उसके मंगेतर जिसान अली ने सुपारी किलर से करवायी थी. पिछले 19 जून की दोपहर डगरुआ थाने के बेलगच्छी में गुलाबबाग गाड़ीवान टोले के रुखसार परवीन की हत्या कर दी गयी थी. गिरफ्तार के बाद जिसान अली ने बताया कि वह रुखसार से शादी के बाद जिसान अली ने बताया कि वह रुखसार से शादी नहीं करना चाहता था. पूर्व से चल रहे प्रेम प्रसंग को लेकर रुखसार उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी. शादी से इन्कार करने पर रुखसार अक्सर उसे प्रताड़ित करती रहती थी. इस वजह से जिसान ने मंगेतर को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को हत्या की सुपारी दी थी.