20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट में वकीलों के साथ मारपीट से रोष

पूर्णिया : जिला अधिवक्ता संघ ने दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा वकीलों के साथ मारपीट व गोलीबारी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और इस मामले की जांच के साथ दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना को लेकर मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ की एक […]

पूर्णिया : जिला अधिवक्ता संघ ने दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा वकीलों के साथ मारपीट व गोलीबारी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और इस मामले की जांच के साथ दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना को लेकर मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई.

बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद चौधरी कर रहे थे. बैठक में सर्वप्रथम उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में अधिवक्ताओं ने पुलिस की बर्बरता और अमानवीय कृत्य को मानवता पर प्रहार बताया और कहा कि पुलिस का इस कुकृत्य से पूरे अधिवक्ता समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है .
पीरे देश में पुलिस शर्म करो का नारा लग रहा है. बैठक में जिला अधिवक्ता संघ ने पुलिस की गोली से घायल अधिवक्ता के प्रति संवेदना गहरी व्यक्त की और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की. अधिवक्ताओं ने कहा कि ऐसे घृणित कार्य करने वाले पुलिस के विरूद्ध ठोस कार्रवाई अविलंब होनी चाहिए. अधिवक्ताओं ने हाइकोर्ट की निगरानी में इसकी जांच की वकालत की.
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सचिव जे एन अम्बष्टा समेत कई अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे. बैठक में अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, अरूणाभ भास्कर उर्फ गौतम वर्मा, ओमप्रकाश भुवन, प्रभात पोद्दार, कन्हैया झा, मनोज कुमार झा, विश्वनाथ झा, कृपाशंकर झा, संतोष कुमार झा, मोनू कुमार आदि के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें