Advertisement
गुप्त काली मंदिर में उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब
पूर्णिया : जिले के कसबा के गुप्त काली मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. यहां न केवल पूर्णिया बल्कि आस पास के जिलों के भक्त बड़ी संख्या में जुटते हैं और देवी काली के सामने शीश नवाते हैं. यहां पूजनोत्सव की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. यहां हर वर्ष काली पूजा के अवसर […]
पूर्णिया : जिले के कसबा के गुप्त काली मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. यहां न केवल पूर्णिया बल्कि आस पास के जिलों के भक्त बड़ी संख्या में जुटते हैं और देवी काली के सामने शीश नवाते हैं. यहां पूजनोत्सव की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. यहां हर वर्ष काली पूजा के अवसर पर मां काली की पूजा अर्चना श्रद्धा एवं आस्था से की जाती है.
कसबा के कुम्हार टोल में अवस्थित इस मंदिर के बारे में यह मान्यता है कि सच्चे दिल से पूजा करने वालों की मुरादें पूरी होती हैं. यही वजह है कि इस मंदिर में हर वर्ष काली पूजा के मौके पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है. इस मंदिर की खासियत है कि गुप्त काली मंदिर में मां काली के साथ साथ दुर्गा के सभी नौ रूपों की स्थापना की गयी है. यहां दसों महाविद्या की प्रतिमाएं प्रतिष्ठापित हैं और माता वैष्णोदेवी का भी दर्शन यहां हो जाता है.
मंदिर के प्रधान पुजारी शंकर पंडित बताते हैं कि इस मंदिर के साथ समीप स्थित बगीचे के मंदिर में भी पूजा की जाती है जहां तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि बगीचे की पूजा में काफी भक्त भाग लेते हैं. गुप्त काली मंदिर में सुबह ही भक्त पहुंचते हैं जहां पूजा और आरती के बाद देवी मां का जयकारा लगाया जाता है. यहां देवी के दर्शन के लिए भक्तों को लंबी कतार लगानी पड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement