पूर्णिया : जिले को तय समय सीमा के अंदर ओडीएफ घोषित करने के लिए डीएम राहुल कुमार ने सभी अधिकारियों को टास्क दिया था. बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम ने इसकी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होने कहा पांच दिनों में मात्र दो फीसदी का भुगतान हो पाया है.
Advertisement
हर हाल में ओडीएफ करें, टारगेट पूरा करने के लिए टीम वर्क जरूरी: डीएम
पूर्णिया : जिले को तय समय सीमा के अंदर ओडीएफ घोषित करने के लिए डीएम राहुल कुमार ने सभी अधिकारियों को टास्क दिया था. बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम ने इसकी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होने कहा पांच दिनों में मात्र दो फीसदी का भुगतान हो पाया है. इस प्रकार टारगेट पूरा […]
इस प्रकार टारगेट पूरा नहीं हो पाएगा. इसके लिए टीम वर्क करने की आवश्यकता है. प्रत्येक पंचायत में 10 लोगों की टीम बने. इसमें विकास मित्र, आवास सहायक, आंगनबाड़ी सहायिका, कृषि सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक को शामिल करें.
डीएम ने कहा कि हर एक व्यक्ति को सौ घरों का लक्ष्य दें. इसका दो दिनों में प्रतिवेदन दें. बचे हुए शौचालय का निर्माण एक मुहिम बनाकर चार दिनों में पूरा किया जाना है. इसके लिए सर्वे कराकर प्रतिवेदन दें और प्रतिदिन समीक्षा प्रखंड स्तर पर करें. दुकानों में सामग्री की उपलब्धता करा लें. रात्रि चैपाल लगाएं. स्वेच्छागृही पंचायतों में रात्रि विश्राम करें और सुबह लोगों को जागरूक करें.
2 अक्तूबर के पहले जिनका शौचालय बनेगा, उन्हीं का भुगतान हो पायेगा. इसलिए हर हाल में 2 अक्तूबर से पहले जीओ टेगिंग करा लें. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, आयुक्त नगर निगम, अपर समाहर्ता, डीएओ, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, लघु सिचाई, सभी एसडीओ, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
जिले भर के तालाबों और कुंओं का दो दिनों में दें सही रिपोर्ट: पूर्णिया. बुधवार को डीएक की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जल, जीवन, हरियाली पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिले के तालाबों और कुंओं के सर्वेक्षण रिपोर्ट को अंसतोषजनक बताते हुए डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को 2 दिनों में सही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहां-जहां अतिक्रमण हुआ है, उसे अतिक्रमण मुक्त कराना है. डीएम ने कहा कि सभी सरकारी भवनों में विद्युत की खपत में कमी लाना है.
जो कार्यालय कम खपत करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जायेगा. एक पंचायत में कम से कम तीन तालाब का निर्माण का कार्य 2 अक्तूबर तक प्रारंभ किया जाना है. इस संबंध में जो भी जल, जीवन, हरियाली का पत्राचार होगा, वह हरे रंग का होगा. इसके लिए कार्ययोजना के तहत प्रति पंचायत दिवाल लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकारी, निबंध लेखन, साइकिल रैली, हस्ताक्षर अभियान, सोक्ता निर्माण चलाया जायेगा.
श्रीनगर प्रखंड का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, प्रधान लिपिक पर गिरी गाज
पूर्णिया. बुधवार को जिला पदाधिकारी ने श्रीनगर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में अमरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रधान लिपिक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये.
वह अनुबंध पर कार्य कर रहे थे जो योगदान के बाद अगले दिन से अभी तक अनुपस्थित थे. जिला पदाधिकारी द्वारा अनुबंध को रद्द करने को कहा गया. तीन दिनों से अनुपस्थित अमीन श्यामदेव से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया. वहां साफ-सफाई का निर्देश दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement